Sunday 1 December 2019

How many Types of sentence in hindi

Leave a Comment
Types of sentence in hindi

Introduction:

Types of sentence (वाक्यो के प्रकार हिंदी मे) in hindi Language (भाषा)
यह वाक्य कितने प्रकार(types) के होते है ?
और इनकी सही परिभाषा (defination) , विश्लेषण (vishleshan) एवं वाक्य विचार को उदाहरण के साथ समझाने का प्रयास करेंगे।

सही अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार (types of sentence based on their meaning)
1)सकारात्मक या विधानवाचक वाक्य (Affirmative sentence )
जो वाक्यो(sentence) मे सकारात्मक क्रिया करने या होने का बोध हो , उन वाक्यो को सकारात्मक या विधानवाचक वाक्य कहते है।
जैसे :- राजू खेल रहा है।
बच्चे दौड़ रहे है।
नेहा बाजार (market) जाती है।

2)नकारात्मक या निषेधवाचक वाक्य (Negative sentence)
इस प्रकार (type) के वाक्यो में नकारात्मक क्रिया (action) न करने या न होने का बोध हो , उसे नकारात्मक या निषेधवाचक वाक्य कहते है।
जैसे :- बाहर जाना मना है।
राजा नही खेलता है।
वह एक पत्र नही लिख रहा है।

3)जिस किसी भी वाक्य मे कोई सवाल (question) पूछा (ask) जाता हो उसे प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentence) कहते है।
और अब हमने देखा कि इस प्रकार के वाक्य(sentence) में प्रश्न का बोध हो रहा है , तो अब इसे प्रश्नवाचक वाक्य कहा जायेगा
जैसे :- आप क्या पी रहे हो ?
क्या आप झूठ बोलते हो ?

4)इस प्रकार के वाक्यो को( remote possibility) या संदेहवाचक वाक्य (Skeptical sentence) कहते है
Exlain: जिस वाक्य के दौरान हमे किसी तरह का *संदेह या फिर *संभावना का बोध हो रहा हो, उसे संदेहवाचक वाक्य कहते है।
जैसे :- शायद कल बारिश होगी।

5) संकेतवाचक वाक्य (Indicative sentence)

Explain: इस प्रकार के वाक्य में एक क्रिया(action 1) दूसरी क्रिया(action 2) पर निर्भर(depend) होने का संकेत हो , उसे संकेतवाचक वाक्य कहते है।
इसका उदाहरण देकर आप को समझता हूं

*जैसे*: “यदि वह मेहनत (hard work) करता तो सफल हो जाता।”

If You Enjoyed This, Take 5 Seconds To Share It

0 Tanggapan:

Post a Comment